विदर्भ

नागपुर में 31 मार्च तक बढा लॉकडाउन

पालकमंत्री राउत ने कहा, कोरोना के नये स्ट्रेन बाबत दिल्ली की रिपोर्ट की प्रतिक्षा

नागपुर/प्रतिनिधि दि.२० – शहर व ग्रामीण क्षेत्र के लॉकडाउन की मर्यादा अब बढाकर 31 मार्च तक किये जाने की घोषणा पालकमंत्री नितीन राउत ने सर्वदलिय बैठक के बाद मीडिया से बातचित करते हुए आज की. शहर में व ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना की दूसरी लहर बडी मात्रा में फैलने के दौरान यह संसर्ग कम करने के लिए सर्वदलिय बैठक का आयोजन किया गया था. इसमें केंद्रीय भुतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी, विपक्षी नेता देवेंद्र फडणवीस समेत अनेक नेता, व्यापारी वर्ग के प्रतिनिधि उपस्थित थे. इस समय बोलते हुए नितीन राउत ने शहर में व ग्रामीण क्षेत्र में 31 मार्च तक लॉकडाउन बढाने का निर्णय घोषित किया. किेंतु इस दौरान अर्थव्यवस्था पर पूरी तरह से ब्रेक नहीं लगेगा, इसकी दक्षता बरतेंगे, ऐसा भी कहा. उन्होंने कहा कि फल, सब्जी व अनाज की दुकानें 4 बजे तक शुरु रहेगी. ऑनलाइन रेस्टारेंट 7 बजे तक शुरु रहेंगे, ऐसा उन्होंने कहा. शहर के कोरोना की नई स्ट्रेन की जांच करने के लिए उसके सैम्पल दिल्ली भेजे है. किंतु उसकी रिपोर्ट अभी तक प्राप्त नहीं हुई. हमने केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी से अपील की है. उन्होंने दिल्ली से हमें यह रिपोर्ट जल्द से जल्द दिलवाने का आश्वासन दिया है, ऐसा राउत ने आगे कहा है. नागपुर में कोरोना पॉजिटीव का आंकडा 2 हजार से साढे तीन हजार पर गया है, यह चिंता की बात है. हमने टीकाकरण केंद्रों में वृध्दि करने का निर्णय लिया है, ऐसा उन्होंने कहा.

Related Articles

Back to top button