विदर्भ

कुंभार के व्यवसाय को लॉकडाऊन का फटका

आठवडी बाजार नहीं, मटका विक्रेताओं पर भूखमरी की नौबत

वाठोडा शुक्लेश्वर/दि.22 – गरीब व मध्यमवर्गीय नागरिकों को कम कीमत में ठंडा पानी पीने की सुविधा देने वाला मटके की इस वर्ष लॉकडाऊन के कारण बाजार में मांग कम है. इसका फटका ग्रामीण भाग में मटका निर्मिति करने वाले कुंभार बंधुओं को लगा है. उनका व्यवसाय ठप हो गया है.
गर्मी के दिनों में मटके की मांग अधिक मात्रा में होती है. इस कारण यही समय कुंभार बंधुओं के लिये रुपए कमाने का होता है. लेकिन इस वर्ष लॉकडाऊन के कारण आठवडी बाजार नहीं और मटके लेकर जाने के लिये वाहन की दिक्कत होने से मटका व्यवसाय करने वाले कुंभार समाज बंधुओं को बड़ा फटका बैठा है.
लॉकडाऊन के कारण नागरिक घर से बाहर निकलकर उन तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. परिणामस्वरुप मटका व्यवसाय पर मंदी छायी है. तो घर की जरुरतेें पूरी करते समय इस समाज बंधुओं पर कर्ज का बोझ बढ़ने वाला है. कुंभार बंधुओं ने सरकार से इस ओर ध्यान देने की मांग की है.

Related Articles

Back to top button