
वरुड प्रतिनिधि/दि.१२ – तहसील के ग्रामीण इलाकों में अज्ञात चोरों ने बंद घरों को तालों को तोडने का सिलसिला आरंभ किया है. जिससे ग्रामीणों में अब चारों की दहशत बढने लगी है. वरुड पुलिसथाना अंतर्गत आने वाले बहादा गांव में चोरों ने बंद घर को निशाना बनाते हुए 44 हजार रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार बहादा गांव में रहने वाले प्रवीण वानखडे 6 जनवरी की दोपहर अपने घर के दरवाजे को ताला लगाकर परिवार के साथ बाहरगांव गए थे. 10 जनवरी को वे जब घर लौटे तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ दिखाई दिया. जब उन्होंने घर के भीतर जाकर देखा तो बेडरुम में रखी की लोहे की अलमारी के भीतर का लॉकर भी टूटा हुआ दिखाई दिया. लॉकर की तलाशी लेने पर प्लॉस्टिक के डिब्बी में रखे 5 ग्राम के सोने के रिंग, 100 ग्राम का एक चांदी का ग्लास, एक चांदी का सिक्का, 10 ग्राम वजन के चार चांदी के करंडे, 10 ग्राम चांदी की पायल, नगद 6 हजार रुपए सहित 2 पैन कार्ड, बैंक ऑफ इंडिया का पासबुक, एसबीआई के फिस्क डिपॉस्ट के सर्टीफिकेट, एसबीआई के चेकबुक, पंजाबराव अर्बन बैंक ेके चेक बुक, बैंक ऑफ इंडिया के चेकबुक, शिकायतकर्ता की पत्नी भारती वानखडे के नाम का पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक ऑफ इंडिया का पासबुक व चेकबुक, पंजाबराव अर्बन बैंक का पासबुक कुल 44 हजार रुपए का माल गायब दिखाई दिया. जिसके बाद प्रवीण वानखडे ने वरुड पुलिस थाना पहुंचकर अज्ञात चोर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने धारा 454, 457, 380 के तहत अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.