नागपुर/प्रतिनिधि दि.२० – महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल ने नागपुर से छुटने वाली लंबी दूरी की बसे फेरियां 30 अप्रैल तक बंद की है. सुरक्षा के उपाय के तौर पर मध्यप्रदेश व हैदराबाद जाने वाली बसेस इससे पहले ही बंद की गई है.
गणेशपेठ बस डिपो के व्यवस्थापक अनिल आमनेरकर व्दारा दी गई जानकारी के अनुसार पुणे, धुलिया, औरंगाबाद, अकोला, राजनांदगांव (छत्तिसगढ), वाशिम आदि शहरों में जाने वाली बसेस 30 अप्रैल तक नहीं छुटेगी. जिससे इस डिपों का उत्पन्न कम हो चुका है. दो माह पहले यातायात पूरी क्षमता से शुरु रहते समय इस डिपो से छुटने वाली बसेस रोज 17 हजार किलोमीटर दूरी तक दौडती थी. अब यह आंकडा 7 हजार किलोमीटर पर आया है. लंबी दूरी की बसेस बंद हो जाने से इस डिपो को रोजाना तकरीबन 3 लाख रुपए का नुकसान सहन करना पड रहा है. हर वर्ष अप्रैल, मई, जून यह महिने विवाह समारोह के रहने से बस में भारी भीड रहती थी. बच्चों की स्कूल खत्म होने से बाहरगांव जाने वाले, देवदर्शन व पर्यटन को जाने वाले यात्रियों की भी भारी भीड रहती थी. किंतु कोरोना संक्रमण के चलते सफर मर्यादित हुआ है. यात्री न मिलने से लंबी दूरी की बसेस बंद करने और फेरियां कम करने का निर्णय महामंडल को लेना पड रहा हेै.