विदर्भ

वन्यजीव फसलों का कर रहे नुकसान, किसान परेशान

अंजनगांव बारी /दि. २-विस्तारित वनपरिक्षेत्र रहनेवाले अंजनगांव बारी परिसर में वन्यजीवों की संख्या अधिक है. जंगली सुअर, नीलगाय, हिरण, तेंदुआ यह वन्यजीव इस वनपरिक्षेत्र में दिखाई देते है. गांव परिसर के खेतों में वन्यजीव प्रवेश कर फसल का नुकसान कर रहे है. वन्यजीवों के कारण किसान अपने खेतों में जाने से डर रहे है. परिणामस्वरूप ५०० हेक्टेयर जमीन खाली पड़ी है. नुकसान होने वाली फसल में पर्हाटी, तुअर तथा फलसब्जियों का समावेश है. अब यह जमीन किसानों ने पशुओं के चराई के लिए छोड़ दी है. वन्यजीवों से फसल की सुरक्षा करने के लिए किसानों ने तार कम्पाउंड की मांग सरकार से की थी. कई वर्षों से किसान उक्त मांग कर रहे है, बावजूद अब तक कोई कदम नहीं उठाए गए. नुकसान ग्रस्त फसल का निरीक्षण करना जरूरी है. फसल पर लगाए गए खर्च से अधिक रकम सरकार ने किसानों को मुआवजे के तौर देने तथा वन्यजीवों से फसल की सुरक्षा के लिए तार कम्पाउंड की व्यवस्था कराने की मांग किसानों ने की है. अगर इस संबंध में ध्यान केंद्रीत नहीं किया गया तो जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अनशन शुरु करने की चेतावनी किसानों ने दी.

वन्यजीवों का बंदोबस्त करें
तार कम्पाउंड की मांग कर ७ वर्ष बीतने गए. बावजूद सरकार ध्यान नहीं दे रही. वनपरिक्षेत्र के वन्यजीवों की मृत्यु होने पर तुरंत पंचनामा कर संबंधित आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जाती है. लेकिन वन्यजीवों के कारण लाखों का नुकसान होने वाले किसानों की तरफ सरकार अनदेखी करती है. फसल की सुरक्षा करने वन्यजीव का जल्द बंदोबस्त किया जाए.
-राजू पिसे, किसान

फसलों का नुकसान
इस वर्ष खरीफ सत्र में अतिवृष्टि और वापसी की बारीश ने किसानों को संकट में लाकर खड़ा कर दिया. अब वन्यजीव खेतों में डेरा जमाने से रबी फसल का नुकसान कर रहे है.
-योगिराज भगत, किसान

Back to top button