विदर्भ

अंजनगांव पुलिस थाने में प्रेमी युगल का विवाह

परिवार का विरोध होने के कारण उठाया कदम

अंजनगांव सुर्जी/दि.1 – एक दूसरे से प्यार करने वाले प्रेमी युगल के प्यार को परिवार का विरोध रहने के कारण प्रेमी युगल विवाह की अर्जी लेकर अंजनगांव सुर्जी पुलिस थाने में पहुंचा. प्रेमी युगल ने आपसी सहमति से अंजनगांव सुर्जी के थानेदार दिपक वानखेडे की उपस्थिति में पुलिस थाना परिसर में विवाह रचाया.
कल 31 जनवरी की दोपहर 12.30 बजे वर पवन मोहन पवार (22, कारला, अंजनगांव सुर्जी) व वधु रेखा ओंकार सोलंके (21, कट्यार, अकोला) यह दोनों प्रेमी युगल अंजनगांव पुलिस थाने पहुंचे. दोनों प्रेमी युगल ने पुलिस थाने में एक अर्जी लिखकर दी. जिसमें उन्होंने कहा कि, वे दोनों पिछले एक से अधिक समय से प्यार कर रहे है. दोनों को विवाह करना है, लेकिन लडकी के परिजनों का विरोध होने से विवाह में बाधा आ रही है. दोनों बालिग होने के कारण विवाह करने को तैयार है. प्रेमी युगल ने अंजनगांव के थानेदार दिपक वानखेडे के समक्ष अपनी प्रेम कहानी सुनाई. थानेदार वानखेडे ने प्रेमी युगलों की फरियाद सुनकर थाना परिसर में उनके विवाह की व्यवस्था करवाई. प्रेमी युगल ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर पुलिस की साक्षी से विवाह किया. इस प्रेमी युगल को उन्होंने आशीर्वाद भी दिया. इस समय दुय्यम थानेदार विशाल पोलकर, एपीआई गणेश सपकाल, जमादार संजय इंगले, किशोर घुगे, शिव पाल, संजय दालू, प्रदीप दालू आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button