विदर्भ

सुपारी तस्करी याचिका में ‘ईडी’ को प्रतिवादी बनाए

याचिकाकर्ता ने उच्च न्यायालय से की विनंती

नागपुर खंडपीठ में आवेदन दायर
नागपुर/दि.5- मानवीय स्वास्थ्य के लिए हानिकारक सडी सुपारी के तस्करी के बारे में जनहित याचिका में ईडी के सहसंचालक मुंबई व उपसंचालक नागपुर को प्रतिवादी बनाने के लिए मुंबई उच्च न्यायालय के नागपुर खंडपीठ में आवेदन किया गया है.
याचिकाकर्ता डॉ. मेहबुब चिमठाणवाला ने ही यह आवेदन किया है. ईडी ने पिछले कुछ माह में सुपारी तस्करी के विभिन्न मामलों में कार्रवाई की है. उस मामले की गहन तहकीकात की जा रही है. इस बीच ईडी ने चिमठाणवाला को भी समन्स भेजकर आगामी 19 जनवरी को मुंबई के कार्यालय में जांच के लिए उपस्थित रहने का कहा है. इस पर आवेदन में आक्षेप लिया गया है. चिमठाणवाला वृद्धि व्यक्ति है. वह मुंबई जा नहीं सकते. वे नागपुर के कार्यालय में जाकर उनके पास उपलब्ध जानकारी देने को तैयार है. इसके अलावा वे ऑनलाइन तरीके से भी जानकारी दे सकते है. ऐसे होने के बाद ही उन पर मुंबई आने का दबाव डाला जा रहा है. इस वजह से याचिका में ईडी को प्रतिवादी बनाना आवश्यक है, ऐसा आवेदन में उल्लेख किया गया है. याचिकाकर्ता की ओर से एड. रसपालसिंग रेणु कामकाज देख रहे है.

Related Articles

Back to top button