विदर्भ

महामंडल अध्यक्षों की होगी नियुक्तियां

मुख्यमंत्री लेंगे निर्णय

नागपुर प्रतिनिधि/दि.२८ – राज्य में विविध महामंडलों के अध्यक्षों की नियुक्तियां जल्द होगी. कोरोना के कारण ये नियुक्तियां रुकी हुई हैं. महाविकास आघाडी में इस पर निर्णायक चर्चा चल रही है. आघाडी से जुडे प्रमुख पदाधिकारी के अनुसार इन नियुक्तियों के लिए औपचारिक के अनुसार इन नियुक्तियों के लिए औपचारिक विचार-विमर्श समन्वय समिति की बैठक में किया जा चुका है. रविवार को भी कुछ प्रमुख पदाधिकारियों में चर्चा हुई है. सभी सहयोगी दलों से कहा गया है कि, वे अपने क्षेत्र से उचित प्रतिनिधियों के नामों की सूची तैयार करें समिति के निर्णय के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से चर्चा की जाएगी. मुख्यमंत्री ही इस मामले में निर्णय लेंगे. बताया गया है कि, विविध निकाय चुनावों को देखते हुए महामंडलों पर नियुक्तियों के लिए महाविकास आघाडी सरकार में शामिल दलों व नेताओं पर कार्यकर्ताओं का दबाव बढता जा रहा है. विधान परिषद की कुछ सीटों के लिए चुनाव नहीं हो पाए हैं. नगरपरिषदों व ग्राम पंचायतों के चुनाव भी होने वाले है. मुंबई में २०२२ में महानगर पालिका के चुनाव होंगे. नागपुर में २०२२ की शुरुआत में ही मनपा के चुनाव होंगे. विविध निकाय संस्थाओं में महाविकास आघाडी के पास बहुमत नहीं है. उदाहरण के लिए नागपुर को ही देखा जाए, तो यहां महाविकास आघाडी में शामिलदलों की स्थिति ठीक नहीं है.

सूचि हो रही तैयार
महामंडलों की नियुक्ति का अधिकार पूरी तरह से मुख्यमंत्री का है. कार्यकर्ताओं के नामों पर चर्चा चल रही है. नागपुर में राकांपा ने एक समिति बनाई है, जिसमें ४ सदस्य है. कार्यकर्ताओं के सुझाव के अनुरुप नामों की सूची पार्टी के प्रदेश प्रमुख को भेजी जाएगी.
– अनिल अहिरकर, अध्यक्ष राकांपा नागपुर

Related Articles

Back to top button