विदर्भ
महाराष्ट्र एक्सप्रेस २५ अक्तूबर तक स्थगित

नागपुर/दि.२१ – दक्षिण पूर्व मध्य रेल नागपुर द्वारा परिचालित स्पेशल ट्रेन ०१४० गोंदिया-कोल्हापुर महाराष्ट्र एक्सप्रेस पूजा स्पेशल को अब २५ अक्तूबर तक रद्द कर दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के कारण सतारा व मिरज के समीप रेलवे ब्रिज के क्षतिग्रसत हो जाने के कारण इस रुट पर रेल गाडियों का परिचालन कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया है. रुट को बहाल करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. यही कारण है कि उक्त इनमें ट्रेन ०१०३९ को २३ अक्तूबर और ट्रेन ०१०४० को २५ अक्तूबर तक स्थगित कर दिया गया है.