विदर्भ

महाराष्ट्र केसरी के अंपायर मारुती सातव को धमकी

कुश्तीगीर संगठना की पुलिस में शिकायत

पुणे/दि.17 – महाराष्ट्र केसरी स्पर्धा के अंपायर मारुती सातव को धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है. इस बाबत पुणे जिला कुश्तीगीर संगठना की तरफ से कोथरुड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई हैं.
महाराष्ट्र केसरी स्पर्धा कोथरुड में शनिवार को हुई. इस स्पर्धा के सेमी फाइनल में सिकंदर शेख के खिलाफ महेंद्र गायकवाड के बीच मुकाबला था. इस कुश्ती के अंपाय मारुती सातव थे. कुश्ती के एक दाव में महेंद्र गायकवाड को 4 अंक दिए गए. इसको लेकर बडा विवाद हुआ पश्चात रविवार को दोपहर में मारुती सातव को संग्राम कांबले नाम से किसी का फोन आया उसने मारुती को धमकी दी. यह संभाषण सोशल मीडिया पर प्रसारित कर खुद के रिवाल्वर में गोलियां भरने का वीडियो प्रसारित किया गया. मामले की शिकायत कोथरुड थाने में दर्ज की गई है.

* बयान लेने के बाद की जाएगी कार्रवाई
मारुती सातव का बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. शिकायत प्राप्त हो चुकी है.
– हेमंत पाटिल,
थानेदार कोथरुड

Related Articles

Back to top button