विदर्भ

ऑनलाइन अपराधों में महाराष्ट्र सबसे आगे

एनसीआरबी की रिपोर्ट

नागपुर प्रतिनिधि/दि.३१ – पिछले कुछ महीनों से फेसबुक, ट्विटर पर गाली गलौच व धमकियां देने के मामले बढ रहे है. यह सभी व्यक्तिगत व राजनीतिक व धार्मिक विवादों के चलते ऑनलाइन अपराध बढ रहे है. जिसमें राष्ट्रीय अपराध पंजीयन विभाग (एनसीआरबी) द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार ऑनलाइन अपराध में महाराष्ट्र प्रदेश दिए गए आंकडों के अनुसार देश में सबसे आगे है. देश में २०१८ में सायबर बुलीइंग अर्थात ऑनलाइन धमकियां देने के व प्रताडित करने के ७३९ अपराध दर्ज किए गए थे. जिसमें से ३९४ मामले महाराष्ट्र प्रदेश के थे.
उसी प्रकार २०१९ में दाखल किए गए अपराधों में ७७७ में से ४०९ अपराध राज्य में दाखिल किए गए थे. देश में २०१९ में दाखल किए गए अपराधों में ४४ हजार ५४६ सायबर अपराधों में से १२.०२० अपराध कर्नाटक राज्य में दाखिल किए गए थे. उत्तर प्रदेश में ११.४१६ तथा महाराष्ट्र में ४,९६७ अपराध दाखल किए गए थे. राज्य में सायबर अपराध की दर ४.१ फीसदी है.

  • फेक न्यूज का प्रमाण बढा

सोशल मीडिया पर फेक न्यूज का प्रमाण बढा है. २०१९ में देशभर में १९० घटनाओं में अपराध दाखल किए गए थे. जिसमें सायबर दहशतवाद के १२ मामले दाखल किए गए थे तथा अश्लील श्लोगन वायरल करने के ४१८७ मामले दाखल किए गए थे.

Related Articles

Back to top button