विदर्भ

महाराष्ट्र यूनिक बुक ऑफ रेकॉर्ड द्वारा होगा प्रज्ञावान बालकों का सम्मान

तलवेल/दि.24- महाराष्ट्र यूनिक बुक ऑफ रेकॉर्ड की ओर से अमरावती जिले के प्रज्ञावान बालकों का सम्मान राजर्षी शाहू महाराज की जयंती निमित्त किया जाएगा. इसमें महाराष्ट्र यूनिक बुक ऑफ रेकॉर्ड की तरफ से सुपर टैलेंटेड कीड अवार्ड देकर सुप्रसिद्ध बाल अभिनेता, नाल फिल्म फेम श्रीनिवास पोकले, नाट्य व फैशन क्षेत्र में नवोदित बाल कलाकार स्वरा निमगावकर, स्केटिंग का राष्ट्रीय खिलाड़ी,गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में दर्ज खिलाड़ी कर्तव्य किटूकले का सम्मान मान्यवरों के हाथों किया जाएगा.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शिव छत्रपति क्रीड़ा पुरस्कार प्राप्त डॉ. नितिन चव्हाले, प्रसिद्ध साहित्यिक व अभिजात शिक्षक साहित्य परिषद के अध्यक्ष किशोर तलोकार उपस्थित रहेंगे. वहीं प्रमुख अतिथि के रुप में जिजाऊ ब्रिगेड विभागीय उपाध्यक्ष प्रा. मनाली तायडे, जिला फुटबॉल असो. के दिनेश म्हाला, यवा कलाकार व दिग्दर्शक चंद्रशेखर तरारे उपस्थित रहेंगे.
कार्यक्रम का आयोजन हरिश्चंद्र अपार्टमेंट रहाटगांव रींगरोड, अमरावती में 26 जून की शाम 6 बजे किया गया है. इस कार्यक्रम में सभी कला व क्रीड़ा प्रेमियों से उपस्थित रहने का आवाहन आयोजन समिति संयोजक डॉ. तुषार देशमुख, सदस्य संदीप सोलंकी, सचिन किटूकले सहित अन्य सदस्यों ने किया है.

Related Articles

Back to top button