महारेरा के पास विदर्भ के बांधकाम प्रकल्प के पंजीयन की 10 प्रति. बढोत्तरी
वर्ष भर में राज्य के कुल 4.332 प्रकल्प दर्ज
विदर्भ में 437 तो पुणे में सर्वाधिक 1.172 बांधकाम प्रकल्प का पंजीयन
नागपुर/दि.29– नागपुर में बांधकाम क्षेत्र का टप्पा बढ रहा है. जिसके चलते प्रकल्प की संख्या एक हजार के उपर पहुंच गई है. इसी प्रकार महारेरा के पास विदर्भ के बांधकाम प्रकल्प का पंजीयन हर वर्ष 10 प्रतिशत बढते दिखाई दे रहा है. जिसके कारण विदर्भ के 447 तो अकेले नागपुर मेें 336 बांधकाम प्रकल्प का महारेरा के पास पंजीयन हुआ है.
नागपुर में घर की बिक्री सहित बडी कंपनियों का बांधकाम प्रकल्प का काम शुरु है. फिलहाल में नागपुर में 336 प्रकल्प का पंजीयन हुआ है. फिर भी इसके पहले यह आकडा 170 से 200 के आसपास है. पुणे के बाद अन्य जिलो की तुलना में नागपुर की भी संख्या ज्यादा है. विगत वर्ष पुणे में 1,172 प्रकल्प का पंजीयन हुआ. उसके बाद थाने 597, मुंबई उपनगर 528, रायगड 450 व नाशिक में 310 बांधकाम प्रकल्प की महारेरा के पास पंजीयन हुआ है.
अन्य जिले की तुलना में नागपुर आगे
राज्य के कुछ जिलों की तुलना में नागपुर बांधकाम क्षेत्र में पालघर, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, सातारा, संभांजीनगर, नाशिक से आगे है. नागपुर के आसपास केवल नाशिक है. इसके अलावा नागपुर का बांधकाम क्षेत्र पुणे व मुंबई की तरह संघटित होते हुए नजर आ रहा है.
विदर्भ में नागपुर आगे
बांधकाम क्षेत्र में नागपुर विदर्भ के सभी जिले में आगे है. अमरावती, अकोला, वर्धा, वाशिम, गोंदिया, भंडारा, चंद्रपुर, गडचिरोली की तुलना में विकास में भी आगे है. अन्य जिलों में बिल्डर के व्यक्तिगत घर पर ध्यान दिया जाए तो बिल्डरों के प्रोजेक्ट कम संख्या में आ रहे है.
राज्य में वर्ष भर में 4,332 प्रकल्प का पंजीयन
महाराष्ट्र में महारेरा के पास पंजीयन के लिए 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 के बीच 5,471 नये प्रस्ताव आए थे. जिसमें 4,332 नये प्रकल्पों को महारेरा ने पंजीयन क्रमांक दिया. विदर्भ में 447, उत्तर महाराष्ट्र में 347, नाशिक में 310 व मराठवाडा में 149 प्रकल्पों को पंजीयन क्रमांक मिला है.
मुंबई क्षेत्र में कुल 1,976 प्रकल्पों का पंजीयन
थाने 597
मुंबई उपनगर 528
रायगढ 450
पालघर 223
मुंबई शहर 77
रत्नागिरी 66
सिंधुदुर्ग 35
विदर्भ में कुल 437 प्रकल्प का पंजीयन
नागपुर 336
अमरावती 45
वर्धा 24
चंद्रपुर 12
अकोला 11
वाशिम 04
भंडारा 03
बुलढाणा 01
गडचिरोली -1