विदर्भ

महाशिवरात्रि : 12 हजार भक्तों ने लिया साबुदाना खिचडी प्रसाद

धारणी के श्री भुतेश्वर महादेव मंदिर में भव्य दिव्य कार्यक्रम

* गांववासी 50 शिवभक्तों की टीम सुबह से सेवा में जुटी
धारणी/ दि.1– धारणी मोक्षधाम स्थित श्री भुतेश्वर महादेव मंदिर में पिछले 6 वर्षों से लगातार महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर साबुदाना खिचडी महाप्रसाद का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष भी करीब 8 क्विंटल साबुदाना खिचडी महाप्रसाद का 12 हजार से अधिक शिवभक्तों ने लाभ लिया. इसके लिए गांववासी 50 से अधिक शिवभक्त सुबह से ही सेवा में जुट गए थे.
धारणी के भुतेश्वर मंदिर में 6 वर्ष पूर्व खिचडी महाप्रसाद वितरण की परंपरा शुरु की गई. पहले वर्ष 11 किलो साबुदाने की खिचडी महाप्रसाद का वितरण किया गया था. दूसरे साल 25 किलो, तीसरे वर्ष 1 क्विंटल, चौथे वर्ष ढाई क्विंटल, पांचवें वर्ष 3 क्विंटल 20 किलो और छटवें वर्ष याने इस साल 4 क्विंटल 20 किलो साबुदाना और अन्य सामग्री मिलाकर 8 क्विंटल खिचडी महाप्रसाद का वितरण किया गया.इस महाप्रसाद का 12 हजार से अधिक शिवभक्तों ने लाभ लिया. सुबह 7 बजे से ही सेवाधारी शिवभक्त महाप्रसाद बनाने की तैयारी में जुट गए थे. इस महाप्रसाद की विभिन्न तैयारियां एक हफ्ते पहले से शुरु की गई थी. इस दौरान नि:शुल्क जलसेवा परिहार एक्वा व्दारा दी गई. परिसर के 1 किलोमीटर दूर तक भगवान भोले शंकर के झंडे लगाए गये थे. पूरा परिसर शिवमय प्रतित हो रहा था.

Related Articles

Back to top button