चंदूर रेलवे/ दि. 16– श्री क्षेत्र नाग मंदिर संस्थान गवला चंदुरवाड़ी, जो शहर के करीब है, में हर साल महाशिवरात्रि के अवसर पर एक वार्षिक उत्सव मनाया जाता है. इसी तरह इस वर्ष भी संगीतमय श्रीमद्भागवत कीर्तन का आयोजन किया गया है.
श्री क्षेत्र नाग मंदिर संस्थानश्री संत मंगेश महाराज की कृपा से गवला चंदूरवाड़ी में हर साल एक बड़े पैमाने पर महाशिवरात्रि वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष भी भागवत प्रवक्ता हिमाचल प्रदेश श्री रामचंद्र कालबंदे महाराज सावरगांव नरखेड की ओर से श्री क्षेत्र नाग मंदिर संस्था गवला चंदूरवाड़ी चंदूर रेलवे द्वारा 21 फरवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 तक संगीत श्रीमद्भागवत हरिकीर्तन सप्ताहश्रीमद्भागवत हरि कीर्तन सप्ताह दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा. भागवत पुजारी स्नेहल देशमुख सुधाकरराव देशमुख अकोला शाम छह बजे हरिपथ सेवा सहयोग पूनोती खुर्द सेवा मंडल संगीत सांचा मृदुर्गाचार्य हा भ प नागेश महाराज गोले आलंदीकर. संगीत सांचा गायनाचार्य हभप सिद्धेश्वर महाराज सिंदखेड़ राजा श्री सागर महाराज राउत शेगाव होम हवन सोमवार 27 फरवरी 2023 प्रातः 9 बजे पुरोहित सी दुबेयह महाराज चंदूर रेलवे द्वारा किया जाएगा. साथ ही 28 फरवरी 2023 को प्रात: 11 बजे गोपालक होगा और दोपहर 2 बजे श्री लक्ष्मणदास काले महाराज अमला विश्वेश्वर द्वारा कालिया कीर्तन के साथ महाप्रसाद किया जाएगा. श्री संत मंगेश महाराज की कृपा से संस्था की ओर से सामाजिक कार्य के रूप में प्रतिवर्ष 28 फरवरी को रक्तदान शिविर लाइफ लाइन ब्लड बैंक लोकमत चौक नागपुर में नेत्र परीक्षणडॉ. स्वप्निल दुधत गेट लाइफ हॉस्पिटल अमरावती द्वारा कैंप, डेंटल चेकअप कैंप, कैश डायग्नोसिस कैंप लगाया जाएगा. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में थानेदार सुनील सोलंके, वर्षा मताड़े सरप ने किया.