लॉकडाउन में महावितरण काट रही बिजली कनेक्षन
विदर्भ राज्य आंदोलन समिति ने उठाए कार्यप्रणाली पर सवाल
नागपुर प्रतिनिधि/दि.२ – बीते २७ फरवरी को सरकार ने नागपुर में लॉकडाउन घोषित किया है. संपूर्ण शासकीय, गैरशासकीय कार्यालय बंद रहने से पूरी जनता घर में बैठी हुई है. जनता से घर के बाहर नहीं निकलने का आदेश होने पर भी बेशरम महाराष्ट्र सरकार ने बिजली ग्राहकों का बिजली कनेक्षन काटने के आदेश दिए है. धडाधड महावितरण कंपनी ने नागपुर शहर के अनेक बिजली ग्राहकों के कनेक्शन काटने की प्रक्रिया आरंभ की गई है. जिसके चलते विदर्भ राज्य आंदोलन समिति ने महावितरण और सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए है. वहीं विदर्भ राज्य आंदोलन समिति की ओर से जिन नागरिकों के घरों के बिजली कनेक्षन काटने की प्रक्रिया महावितरण ने कि उनके घरों का बिजली कनेक्शन जोड़कर देने का काम किया.
बिजली कनेक्षन जोडो आंदोलन में नागपुर विभाग युवा आघाडी अध्यक्ष मुकेश मासुरकर, व्यापारी आघाडी के मध्य नागपुर अध्यक्ष रविंद्र भामोडे, जिला यातायात आघाडी अध्यक्ष प्रशांत जयकुमार, जाफर खान, रमीज खान, इमरान अली, सैय्यद इमरान, तारीक अनवर, वशीम शेख, शाहरूख शेख, इमरान खान, फैजान खान, शेख नवाज, शोफी शेख, अब्दुल हबीब, सैय्यद पाशु अली, दानीश शेख, आशीष भोतमांगे, सारिक शेख, शुभम भोतमांगे आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.