पांढरी खानापुर/10 मार्च – अंजनगांव तहसील के कस्बेगव्हान में बिजली ट्रांसफार्मर बिगड़ने पर महावितरण को बार-बार सूचित करने के बावजूद करीबन 1 5 घंटे बाद बिजली कर्मी पहुंचे. इस बात से नाराज होकर सरपंच ने 3 बिजली कर्मचारियों को ग्रामपंचायत कार्यालय में बंधक बनाया.
जानकारी के अनुसार गांव का बिजली ट्रांसफार्मर बिगड़ जाने से करीबन 200 परिवारों को अंधेरे में रहना पड़ा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना नवनिर्वाचित सरपंच शशिकांत मंगले को दी. उन्होंने पहले लाइनमेन भाकरे से संपर्क किया. भाकरे ने कलसकर को सूचित किया. जिस पर कापुसतलणी के पास सोनगांव का काम निपटाकर आने की बात उन्होंने कही. सरपंच के संदेह होने पर उन्होंने वरिष्ठ अभियंता पाटील को शिकायत की कि सूचना के बावजूद कोई संज्ञान नहीं लेने से अंधेरे में रहना पड़ा. मंगलवार की दोपहर एमएसईबी के कर्मचारी दुरुस्ती के लिये आने पर नाराज सरपंच ने उन्हें हिरासत में लेकर ग्रामपंचायत कार्यालय में बंधक बनाये रखा. वरिष्ठ अधिकारी आने के बाद अगला निर्णय लेने की बात सरपंच ने कही.