विदर्भ

महेश पाटिल बने एटीएस के नए पुलिस उपमहानिरीक्षक

विनीत अग्रवाल नई जिम्मेदारी की प्रतीक्षा में

मुंबई/ दि. 20- आईपीएस महेश पाटील को राज्य सरकार ने महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) का नया पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाया है. इससे पूर्व सदानंद दाते को महाराष्ट्र एटीएस का प्रमुख बनाया गया था. अधिकारियों की कमी से जूझ रही एटीएस को धीरे-धीरे अब नए अधिकारी मिलने लगे हैं. हालांकि दो पुलिस अधीक्षको के पद अब भी खाली है. उम्मीद है कि इन पर भी जल्द ही नियुक्तियां कर दी जाएगी. एटीएस में जाने के लिए पुलिस अधिकारी उत्सुकता नहीं दिखाते हैं. इसके चलते अक्सर यहां अधिकारियों की कमी बनी रहती है. इससे पूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त रहते संजय पांडे ने सोशल मीडिया के जरिए पुलिस अधिकारियों से अपील की थी कि जो लोग एटीएस में जाना चाहते है वे सीधे एटीएस के एडीजी से संपर्क करें. यह तो साफ नहीं हुआ कि कितने अधिकारियों ने एटीएस में जाने के लिए संबंधित अधिकारी से संपर्क किया. लेकिन एटीएस में कुछ अहम पद अब भी खाली हैं. वहीं एटीएस प्रमुख के पद से हटाए गए विनीत अग्रवाल फिलहाल नई जिम्मेदारी की प्रतीक्षा में है.
* कई आईपीएस कर रहे इंतजार
कई आईपीएस अधिकारी है जो अब भी नियुक्ति की प्रतीक्षा में है इसमें से सबसे अहम नाम है देवेन भारती का. देवेन्द्र फडणवीस की अगुवाई वाली सरकार के कार्यकाल में भारती संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. महाविकास आघाडी सरकार के कार्यकाल में भारती को पहले एटीएस फिर सुरक्षा महामंडल भेज दिया गया. देवेन्द्र फडणवीस के गृहमंत्री बनने के बाद से ही उन्हें अच्छी जगह तैनात किए जाने की अटकलें लग रही है. लेकिन अब तक वे नियुक्ति के लिए प्रतीक्षारत ही है. इसके अलावा बिपिन कुमार सिंह, कैसर खालिद, प्रभातकुमार, राजकुमार व्हटकर, वीरेन्द्र मिश्रा जैसे कई आईपीएस अधिकारी है जो अपनी नई जिम्मेदारी का इंतजार कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button