विदर्भ

माहेश्वरी व राजस्थानी संगठन ने किया बियाणी हत्याकांड का निषेध

तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग

तिवसा/दि.9 – नांदेड के बिल्डर तथा दानदाता व्यक्तित्व रहनेवाले संजय बियाणी की हत्या का माहेश्वरी व राजस्थानी संगठन द्वारा निषेध किया गया है. इस मामले में दोषियों पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग संगठन ने तहसीलदार वैभव फरतारे को सौंपे ज्ञापन में की है.
ज्ञापन में कहा गया है कि, 5 अप्रैल को दिनदहाडे संजय बियाणी की हत्या की गई. आरोपी अभी भी पुलिस के हाथ नहीं लगे है. इस प्रकरण में कडी जांच करते हुए दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और उन्हें फांसी की सजा देने की मांग संगठन ने की है.
ज्ञापन सौंपते समय राजेंद्र पनपालिया, अशोकचंद्र राठी, संजय चांडक, मोहनलाल राठी, विजय पनपालिया, गोपाल भुतडा, कैलाश पनपालिया, रोशन राठी, विक्रम जोशी, प्रवीण पटेल, विनोद पटेल, दीपक छांगाणी, प्रकाश जोशी, नीलेश डागा, मेघा राठी, नेहा डागा, सपना जोशी आदि उपस्थित थे.

Back to top button