धामणगांव में माहेश्वरी महिला मंडल ने सोत्साह मनाई मकर संक्रांति
रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए
धामणगांव रेलवे-/दि.23 स्थानीय महोश्वरी महिला मंडल व्दारा मकर संक्रांति पर्व रंगारंग कार्यक्रम के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर राजस्थानी वेशभूषा में उपस्थित महिलाओं ने एकदूसरे को हल्दी-कुमकुम लगाकर तिल-गुल देकर संक्रांति की बधाईयां दी.
स्थानीय माहेश्वरी भवन में शुक्रवार को माहेश्वरी महिला मंडल व्दारा मकर संक्रांति का पूर्व धूमधाम से मनाया गया. सर्वप्रथम भगवान महेश की प्रतिमा का पूजन किया गया. पश्चात नीलिमा गांधी, पूर्वा टावरी, सुहानी लाहोटी ने महेश वंदना प्रस्तुत की. तत्पश्चात विविध नाटिकाओं का राजस्थानी महिलाओं ने शानदार प्रस्तुतिकरण किया. ‘रिश्तों की डोर’ नृत्य नाटिका में देवरानी-जेठानी की भूमिका में अर्चना राठी, अर्चना गांधी, प्रीति गांधी, कविता राठी ने शानदार अभिनय किया. जबकि ननद-भाभी की भूमिका गीता लोहिया तथा सुहानी टावरी ने निभाई. बेटा-बहू, और सास की भूमिका कविता राठी, जया लाहोटी तथा पूनम चांडक ने, तीन बहनों की भूमिका ममता राठी, आरती लाहोटी, सपना राठी तथा मां-बेटी की भूमिका में राधा पनपालिया एवं पंखुडी पनपालिया ने निभाई. इस नाटिका के प्रस्तुतिकरण के अवसर पर माहेश्वरी महिला मंडल की सखियां बडी संख्या में उपस्थित थी. मकर संक्रांति पर्व को सफल बनाने के लिए माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष प्रेमा राठी, उपाध्यक्ष सीमा मुंधडा, सपना मुंधडा, अर्चना गांधी, सचिव सारिका राठी, कोषाध्यक्ष सुनीता मुंधडा, सहकोषाध्यक्ष चंचल मुंधडा, सहसचिव पूजा राठी, दीपा पनपालिया, संगठन मंत्री मधु राठी, ताषिका राठी, वंदना टावरी, अनुराधा राठी, श्वेता इंदाणी, प्रचार मंत्री किरण पनपालिया, जयश्री राठी, कीर्ति मुंधडा, सलाहकार संगीता राठी, कार्यकारिणी सदस्य सोनल पनपालिया, कृष्णा भूतडा, सोनल राठी, पूनम मुंधडा, अर्चना राठी, सविता टावरी, नम्रता पनपालिया, शीला राठी, रुपा पनपालिया, पद्मा राठी, रेखा मुंधडा, क्रीडा मंत्री जयश्री मुंधडा, राखी राठी, सपना भट्टड, बबीता टावरी, पूनम इंदाणी आदि ने अथक परिश्रम किया.