विदर्भ

माहेश्वरी महिला मंडल ने उत्साह से मनाया श्रावणोत्सव

विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन

* रोशनी मुंधडा रही बिग बॉस की विनर
धामणगांव रेलवे/दि.23– धामणगांव तहसील माहेश्वरी महिला संगठन व माहेश्वरी महिला मंडल व्दारा चार दिवसीय भव्य सेल तथा महिलाओं एवं बच्चों के लिए विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन 15 से 18 अगस्त दौरान किया गया था. माहेश्वरी भवन में आयोजित इस सेल में कुल 25 स्टॉल लगाए गए थे. जिसमें कोलकाता की राखियां, ज्वेलरी, चूडियां, कंगन, हार, होजियरी, साडियां, चटपटे व्यंजन, भगवान के बागे, सिंगार का सामान जैसे घरेलू वस्तुओं के स्टॉल लगे थे. इस सेल में शहरवासियों व्दारा जमकर खरीदी का आनंद लिया गया.
इस श्रावणोत्सव 2023 में महिला मंडल व्दारा विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई थी. जिसमें विशेष रुप से तीन दिवसीय बिग बॉस का भी आयोजन किया गया था. 15 अगस्त को भव्य सेल तथा श्रावणोत्सव का शुरभारंभ माहेश्वरी भवन समिति के उपाध्यक्ष एड. रमेशचंद्र चांडक, माहेश्वरी हितकारक संघ के अध्यक्ष मनीष मुंधडा, तसहील संगठन के अध्यक्ष मुकेश राठी, नवयुवक मंडल के अध्यक्ष विकास चांडक, महिला मंडल की अध्यक्ष राधिका राठी, तहसील महिला संगठन की अध्यक्ष उषा राठी के हाथों किया गया.
इस समय माहेश्वरी वरिष्ठ सभा के अध्यक्ष प्रेमचंद मुंधडा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक मुंधडा, सचिव लक्ष्मीनारायण चांडक, प्रगति मंडल के अध्यक्ष सुरेश लोया, राधेश्याम पनपालिया आदि उपस्थित थे. शुभारंभ अवसर पर अर्चना गांधी एवं तोषिका राठी व्दारा महेश वंदना प्रस्तुत की गई. इस समय निकुंज मुंधडा ने तबला एवं निलय बूब ने हार्मोनियम पर साथ दिया. शुभारंभ पश्चात सामूहिक रुद्राभिषेक किया गया.
* प्रतियोगिता में विजयी रहे स्पर्धकों को पुरस्कार वितरण
16 अगस्त को फूल और पत्ती की रंगोली बनाओ प्रतियोगिता ली गई. इसमें प्रथम पुरस्कार चार्वी पनपालिया, द्बितीय पुरस्कार पहल गांधी तथा प्रोत्साहन पुरस्कार जीविका राठी ने जीता. सावन पर कविता बोलो प्रतियोगिता में प्रथम मेहुल लोया, द्बितीय पुरस्कार जय गांधी ने जीता. छोटे बच्चों के लिए एक मिनट गेम रखे गए थे. जिसमें प्रथम पुरस्कार पहल गांधी, द्बितीय पुरस्कार जय गांधी तथा तृतीय पुरस्कार रांची राठी ने जीता. साथ ही बडे बच्चों में प्रथम युवराज गांधी, द्बितीय देवांश राठी, तृतीय पुरस्कार ऋग्वेद करवा ने जीता. 17 अगस्त को जालीवाले मीठे व्यंजन बनाना इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सोनल पनपालिया तथा द्बितीय पुरस्कार लीना मुंधडा को मिला. समय सूचक स्पर्धा ली गई थी. इसमें समय पर आने वाले विषय पर तीन मिनट बोलना था, जिसमें प्रथम पुरस्कार रेखा मुंधडा, द्बितीय दीपा पनपालिया एवं तृतीय पुरस्कार चंचल पनपालिया एवं तृतीय पुरस्कार सारिका पनपालिया ने तथा प्रोत्साहन पुरस्कार सारिका पनपालिया ने हासिल किया. स्मार्ट दादी-पोता-पोती प्रतियोगिता में प्रथम किरण पनपालिया एवं चार्वी पनपालिया, द्बितीय सरोज लोहिया एवं मेहुल लोहिया तथा तृतीय पुरस्कार ममता टावरी एवं दुर्वांक टावरी ने पाया. साथ ही 18 अगस्त को हौजी गेम खेला गया. जिसमें प्रीति मुंधडा, कंचन टावरी तथा चेतना मुंधडा विजयी रही. साथ ही झूला उत्सव, भगवान शिव पर प्रश्नावली एवं तीज मिलन पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी गई. कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
* आयोजन के सफलतार्थ इनका मिला सहयोग
चार दिवसीय श्रावणोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु माहेश्वरी महिला मंडल के अध्यक्ष सारिका राठी, उपाध्यक्ष सीमा मुंधडा, सपना मुंधडा, अर्चना गांधी, सचिव सुनीता मुंधडा, कोषाध्यक्ष चंचल मुंधडा, कोषाध्यक्ष पूजा राठी, सहसचिव दीपा पनपालिया, किरण म. पनपालिया, मधु राठी, वंदना टावरी, संगठन मंंत्री कविता राठी, श्वेता इंदाणी, प्रचार मंत्री रुपा पनपालिया, शीला राठी, जयश्री मुंधडा, राखी राठी, सपना भट्टड, बबिता टावरी, क्रीडा मंत्री सोनल राठी, सविता टावरी, कृष्णा भूतडा, सोनल पनपालिया, कार्यकारिणी सदस्य सपना राठी, शीतल राठी, निर्मल भैया, आरती मुंधडा, छाया मुंधडा, आशा मुंधडा तथा सलाहकार के पद पर प्रेमा राठी, जयश्री राठी, संगीता राठी, तहसील माहेश्वरी महिला संगठन की अध्यक्ष उषा राठी, उपाध्यक्ष पूनम मुंधडा, पूनम लाहोटी, प्रिया राठी, सचिव तिलोत्तमा मुंधडा, कोषाध्यक्ष अलका लोहिया, सहकोषाध्यक्ष उषा राठी, सहसचिव तोषिका राठी, निशा मुंधडा, राजश्री मुंधडा, नम्रता पनपालिया, क्रीडामंत्री अनिता राठी, राखी राठी, प्राचारमंत्री सुषमा राठी, आरती लाहोटी, प्रीति गांधी, आरती पेढीवाल, दुर्गा मुंधडा, अर्चना राठी, चेतना मुंधडा, प्रीति मुंधडा, मोना राठी, रुपल पनपालिया, सलाहकार सुषमा गांधी ने अथक परिश्रम किया.

* बिग बॉस गेम बना आकर्षण का केंद्र
माहेश्वरी समाज में पहली बार तोषिका राठी व्दारा समाज बंधुओं के लिये तीन दिवसीय बिग बॉस गेम रखा गया था. इस खेल में कुल 15 स्पर्धकों ने हिस्सा लिया. जिसमें आखिरी पडाव में 5 स्पर्धक बचे थे. जिसमें रोशनी मुंधडा, सारिका पनपालिया, वंदना टावरी, मुकेश राठी एवं पवन राठी बिग बॉस खेल रहे थे. अंतिम समय में रोशनी मुंधडा को सबसे ज्यादा वोट मिलने से उन्हें विनर घोषित किया गया. रोशनी मुंधडा को शील्ड एवं 1100 रुपये नगद पुरस्कार देकर नवाजा गया. बीग बॉस के परीक्षक के रुप में मनीष मुंधडा, प्रसन्ना भंडारी, गिरीश भूतडा, आकाश पनपालिया, योगेश मुंधडा, अनुराधा राठी एवं सोनल राठी थे.

Related Articles

Back to top button