दुकान का शटर तोडकर चोरी करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार
ग्रामीण पुलिस की कार्रवाई, मोर्शी पुलिस ने 61 हजार का माल बरामद किया
मोर्शी/दि.7 – दुकान का शटर तोडकर गले से रुपए चुराने वाले गिरोह का मुख्य आरोपी मोर्शी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से 61 हजार 500 रुपए का माल बरामद किया. अन्य आरोपियों की पुलिस खोज कर रही है.
चरणसिंग गब्बुसिंग भादा (32, कबाडी मोहल्ला, पांढुर्णा, मध्यप्रदेश) यह गिरफ्तार किये गए कुख्यात चोर का नाम है. जानकारी के अनुसार मोर्शी पुलिस थाना क्षत्र में रहने वाले संजय साहबराव गुरदे (50, पाला) और दिनेश वामनराव घोडमारे (41, डोंगर यावली) ने दुकान का शटर तोडकर दोनों दुकान से 2 लाख 43 हजार रुपए चुरा लिये थे. इस मामले में मोर्शी पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों की खोज शुरु की थी. इस दौरान पुलिस को खबर मिली कि, इस तरह के चोर मध्यप्रदेश के पांढुर्णा स्थित कबाडी मोहल्ले में रहते है.
सुराग हाथ लगते ही पुलिस ने अपनी तहकीकात तेज करते हुए लोकेशन देखा. कबाडी मोहल्ले के कुछ लोगों का लोकेशन मोर्शी तहसील में दिखाई देते ही पुलिस ने चोर की जानकारी ली. तब पुलिस को पता चला कि, चरणसिंग भादा तिवसा तहसील के शेंदुरजना बाजार गांव में होने की जानकारी हाथ लगी. पुलिस ने गांव में जाकर चरणसिंग भादा को धर दबोचा. पुलिस ने उसके पास से 61 हजार 500 रुपए बरामद किये. उससे कडी पूछताछ करने पर दोनों जगह चोरी करने की बात कबुल कर ली. उस चोरी को अंजाम देते समय उसके अन्य साथी भी थे, ऐसा पुलिस को बताया. तब पुलिस उसके साथी लोगों को खोज रही है. इस कार्रवाई में पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल के मार्गदर्शन में मोर्शी के थानेदार लहुखेमा मोहनडुले , सहायक पुलिस निरीक्षक कडुकार, पुलिस उपनिरीक्षक विजय लेवरकर, पुलिस कर्मचारी संदीप, विष्णु, गजानन, वैभव, परवीन बानो का समावेश था.