हिं.स./दि.२७
मुंबई– कोरोना मरीजों पर सभी जिलों में उचित मेडिकल उपचार कराए जाए ताकि मरीजों के ठीक होने का प्रमाण बढेगा. इसके अलावा मृत्यु दर भी तेजी से कम होगा. यह निर्देश मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को दिए. शहरी इलाकों की तुलना मेंं ग्रामीण क्षेत्रों मे सुविधाएं सीमित है. इसलिए यहां पर सुविधाएं तेजी से बढाना जरुरी है. किसीभी हालात में नजरअंदाज न करते हुए बडे पैमाने पर जांच कर मृत्युदर शून्य तक लाना ही एकमात्र उद्देश्य है. विविध जिलों के टॉस्क फोर्स के चिकित्सकों ने मुंबई के राज्य टॉस्क फोर्स के चिकित्सकों के अनुसार बीते शुक्रवार को संवाद साधा. इस समय मुख्यमंत्री बोल रहे थे. मुख्यमंत्री की सूचना पर सभी जिलों में टॉस्क फोर्स स्थापित किए गए है. मृत्युदर कम नहीं बल्कि जीरों पर लाना यही लक्ष्य होना चाहिए इसी दृष्टि से किए गए उपचारों में सभी जिलों में समानता जरुरी है. मुंबई में टास्क फोर्स में बेहतरीन काम किया है. शुरुआती दौर में दवाईयंा उपलब्ध नहीं थी. अब कुछ विशेष दवाईयां उपलब्ध हो चुकी है. धारावी व वर्ली में प्रकोप बढने पर यह दवाईयां नहीं होने पर भी क्षेत्र में महामारी पर नियंत्रण रखने में सफलता मिली. संचालन डॉ. तात्याराव लहाने ने किया.