विदर्भ

मोर्शी में मक्का, ज्वारी खरीदी केंद्र का शुभारंभ

खरीदी केंद्र पर आधारभूत दाम पर की जा रही खरीदी

मोर्शी/दि.23 – केंद्र सरकार व्दारा किसानों कीे मक्का व ज्वारी फसल को आधारभूत कीमत का लाभ देने के उद्देश्य से राज्यभर में खरीदी केंद्र शुरु किए गए है. इसके मद्देनजर बुधवार को तहसीलदार कृष्णकुमार ठाकरे के हाथों आधारभूत किमत योजना के तहत ज्वारी, मक्का खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया गया. शासकीय धान्य गोदाम मोर्शी में यह केंद्र शुरु किया गया है. इस अवसर पर प्रमुख रुप से निरीक्षक अधिकारी विकास मुसले, आपूर्ति निरीक्षक हर्षल देशमुख उपस्थित थे. सर्वप्रथम किसान जयलालसिंह उईके व अरुणढके का खरीदी- बिक्री संघ के उपाघ्यक्ष मोरेश्वर गुडधे तथा तहसीलदार कृष्ण कुमार ठाकरे ने टोपी, दुपट्टा प्रदान व तिलक कर सत्कार किया और उनकी ज्वार खरीदी.
साल 2021-22 के लिए सरकार ने ज्वारी की कीमत 2738 रुपए क्विंटल तथा मक्के की कीमत 1870 रुपए प्रति क्विंटल तय की है. किसानों का कृषि माल का सर्वप्रथम ऑनलाइन पंजीयन के बाद माल की खरीदी की गई. खरीदी करने के पश्चात पैसे सीधे किसानों के खाते में जमा होने वाले है. सरकार व्दारा दी गई आधारभूत कीमत संतोषजनक है. सभी किसानों से अपना माल खरीदी केंद्र पर लाने का आग्रह संचालक मंडल व्दारा किया गया. 22 दिसंबर से आधारभूत मूल्य पर खरीदी योजना के तहत ऑनलाइन तुअर का भी पंजीयन शुरु किया गया है.
खरीदी केंद्र में चालू वित्तीय वर्ष के लिए तुअर के लिए 6300 रुपए प्रति क्विंटल के दाम तय किए गए है. किसानों से इसमें पंजीयन करने तथा लाभ लेने का आग्रह किया गया है. खरीदी केंद्र के शुभारंभ पर खरीदी-बिक्री केंद्र अध्यक्ष प्रकाश अढाऊ , उपाध्यक्ष मोरेश्वर गुडधे, संचालक अशोक ठोबंरे, अरुण कोहले, पंकज विधले, प्रदीप नेरकर, अप्पासाहब गेडाम, नंदू गांधी, नंदू लेकुरवाले, संजय आखरे, प्रभाकर जंवजाल, संजय डवरे, संजय ढेवले, रमेश वानखडे, राजेंद्र वानखडे, ज्योति उमाले, छाया बुले, प्रबंधक राहुल ठाकरे, रामेश्वर राउत के साथ सभी कर्मचारी एवं किसान बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button