विदर्भ

आर्वी की जिनिंग फैक्टरी में भीषण आग

मशीन सहित कपास की गांठे जलकर राख

* 80 लाख रुपए का नुकसान
आर्वी/दि.04- स्थानीय देऊरवाडा मार्ग के शिल्प फायबर जिनिंग प्रेसिंग फैक्टरी के हॉट बॉक्स में रविवार को दोपहर अचानक आग लग गई. इस आग से कपास गांठे सहित मशीनरी जलने से 80 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है. दोपहर 4 बजे के दौरान आग लगते ही भागदौड मच गई थी.

जानकारी के मुताबिक फैक्टरी में कामगार काम कर रहे थे तब अचानक आग लग गई. घटना की जानकारी तत्काल कामगारो ने अपने मालिक विजय श्रीनिवास अग्रवाल को दी. पश्चात उनके बेटे अल्पेश अग्रवाल ने नगरपालिका के दमकल विभाग को सूचित किया. जानकारी मिलते ही अग्निशमन दल घटनास्थल आ पहुंचा. लेकिन तब तक 60 लाख रुपए मूल्य की 175 कपास की गांठे, 6 लाख का 80 क्विंटल कपास और 15 लाख की मशीन ऐसे कुल 80 लाख रुपए का माल जलकर राख हो गया था. कपास के कारण आग ने तेजी से भीषण रुप धारण कर लिया. इस कारण कामगारों को अपनी जान बचाने के लिए काम छोडकर बाहर भागना पडा. इस घटना में कोई जीवितहानी नहीं हुई. घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. अथक प्रयासो के बाद दमकल कर्मियों ने आग को काबू में किया.

Back to top button