हिवरखेड/दि.29– मोर्शी तहसील में आनेवाले हिरखेड ग्राम के बस स्टैंड के पास एक होटल में भीषण आग लगने से 25 लाख रुपए का नुकसान हो गया. होटल में लगे सिलेंडर की नली लीक रहने से यह आग लगी. आग लगते ही सिलेंडर का जोरदार विस्फोट हो गया. भाग्यवश इस घटना में कोई जीवितहानी नहीं हुई है.
जानकारी के मुताबिक हिरवखेड ग्राम के बस स्टैंड पाईंट पर भैया होटल और उन्हीं का पानठेला है. भैया होटल गजानन वाघमारे और पानठेला दीपक वाघमारे चलाते हैं. इस पानठेले पर वाहनों के स्पेयर पार्ट व स्टेश्नरी का सामान भी मिलता है. होटल में पूरा दिन भीड लगी रहती है. शनिवार 27 जनवरी को अपरान्ह 4 बजे के दौरान अचानक गैस सिलेंडर का पाईप लीक रहने से आग लग गई. आग लगते ही होटल में अफरातफरी मच गई. इसी दौरान सिलेंडर का भी विस्फोट हो गया. आग ने पानठेले को भी अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना की जानकारी तत्काल मोर्शी नगर परिषद के अग्निशमन दल को दी गई. लेकिन दमकल विभाग का दल देरी से पहुंचने के कारण आग ने उग्र रुप धारण कर लिया. नागरिकों की सहायता से दमकल विभाग के दल ने आग को काबू में कर लिया. लेकिन तब तक चार फ्रीजर, दो फ्रीज, होटल का पूरा फर्निचर और पानठेले का पूरा सामान जलकर राख हो गया. घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. इस आग से 25 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है.