विदर्भ

नागपुर के कॉटन मार्केट में भीषण आग

नागपुर/दि.19– कॉटन मार्केट के रुप में विख्यात रहने वाले महात्मा फुले सब्जी बाजार में बुधवार तडके भीषण आग लगी. इस आग में बाजार की 9 दुकानों का साहित्य पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. अग्निशमन विभाग द्बारा किए गए पंचनामे के मुताबिक इस आग में 1 लाख 80 हजार रुपए का नुकसान हुआ है.
अग्निशमन विभाग के मुताबिक यह आग विद्युत तारों में शार्ट सक्रिट होने की वजह से लगी और इस आग में प्लास्टिक के कैरेट, एसी, पंखे व फर्निचर जैसे साहित्य जलकर खाक हो गए.

Back to top button