विदर्भ

दर्यापुर-अंजनगांव के किसानों को रसायनिक खाद शीघ्र उपलब्ध कराएं

अन्यथा करेंगे तीव्र आंदोलन

* शिवसेना ने दी चेतावनी
दर्यापुर/दि.14-दर्यापुर-अंजनगांव तहसील में खरीफ की बुआई की गई है. अब किसान फसलों की मशागत का कार्य कर रहे है. इसके लिए बाजार में रसायनिक खाद की बडे पैमाने पर डिमांड बढ गई है. लेकिन बाजार में रसायनिक खाद की किल्लत निमार्ण होने से किसानों को परेशानी हो रही है. कुछ स्थानों पर कम प्रमाण में बिक्री शुरु रहने से किसानों को घंटों तक कतार में खडे रहना पडता है. जिससे किसान हताश हुए है. इस गंभीर विषय की ओर ध्यान केंद्रीत कर दोनो तहसील के किसानों को रसायनिक खाद उपलब्ध कराए, अन्यथा तीव्र आंदोलन किया जाएगा, यह चेतावनी शिवसेना जिला प्रमुख गोपाल पाटील अरबट ने दी है.
इस समय जिला प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में बताया गया है कि, दर्यापुर व अंजनगांव तहसील में 16 हजार हेक्टेयर में कपास की बुआई हुई है. यहां पर खाद व युरिया की किल्लत है. तहसील में लगभग 1500 मेट्रिक टन युरिया की आवश्यकता है. किसानों को खाद के लिए कृषि केंद्रों के सामने घंटो खडे रहना पडने से मानसिक तकलीफ हो रही है. इस विषय को गंभीरता से लेकर किसानों के लिए कृषि केंद्रों के माध्यम से घरपहुंच योजना चलाने संबंधित अधिकारियों को आदेशित करने की मांग शिवसेना ने की है. जल्द खाद उपलब्ध नहीं किया गया तो गोडाउन फोडकर किसानों को रासायनिक खाद उपलब्ध कराएंगे, यह चेतावनी शिवसेना जिला प्रमुख गोपाल पाटील अरबट ने की है.

Related Articles

Back to top button