विदर्भ

मेकओवर फिल्म्स ने किया हम सब चोर है का पोस्टर रिलीज

इंदौर/दि.20 – नवनीत प्लाजा स्थित ऑफीस में रिलायन्स इंटरटेनमेंट हेड के आदित्य चौकसे के नेतृत्व में व सीसीसीए मेंबर्स के तत्वावधान में स्व. विनय भार्गव के आशीर्वाद एव ओ.पी. गोयल व्दारा प्रस्तुत फिल्म हम सब चोर है का पोस्टर रिलीज किया गया. इस फिल्म के नाम 1998 में हिरेन बाफना व संगीतकार बप्पी लहरी ने गीतकार नवाब आरजू तथा डायरेक्टर अमरीश सेंगल के निर्देशन में धर्मेन्द्र, जितेन्द्र, कमल सदाहना,रितु शिवपुरी के साथ फिल्म का निर्माण हुआ था. अब निर्माता राम अवतार चंदेल, नमन गुप्ता व्दारा मेक ओवर फिल्मस के बैनरतले फिल्म हम सब चोर है बनाई जा रही है.
इस अवसर पर चंदुलाल गोयल, बसंत लड्डा, अशोक जैन, सतनाम सिंह व्होरा, सिने क्लब के अध्यक्ष राजेश कोरोसिया, अशोक मंजीतसिंह, खेमचंद,सत्यनारायण गुप्ता, गिरधारीलाल अग्रवाल विशेष रुप से उपस्थित थे. फिल्म निर्माता रामअवतार चंदेल व नमन गुप्ता ने बताया कि शीघ्र ही इंदौर, भोपाल, जबलपुर, जयपुर, नागपुर के कलाकारों, अदाकारों को भी इस फिल्म में अवसर दिया जाएगा.

Back to top button