विदर्भ

नागपुर आनेवाली मालगाडी बडनेरा में अटकी

6 दिन से खडी होने के बारे में कोई अधिकारी नहीं दे रहा जवाब

नागपुर/ दि. 9- मुंबई के जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) से नागपुर के खापरी स्थित मिहान इनलैंड कंटेनर डिपो (आईसीडी) के लिए पिछले सप्ताह निकली एक मालगाडी बडनेरा में अटकी पडी है. 90 कंटेनर रहनेवाली मालवाडी आखिर 6 दिनों से जो फंसी पडी है. इस बारे में काँकोर वे रेलवे अधिकारी भी स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए.
उद्योग के लिए जरूरी कच्चा माल व रसायन से भरे कंटेनर लेकर आ रही यह मालगाडी वक्त पर न पहुंचने के कारण संबंधित उद्योग को बडा नुकसान हो रहा है. इससे पहले भी 4 फरवरी से 15 फरवरी के बीच ऐसी एक घटना चर्चा में आयी थी. तब एक मालगाडी भी लापता होने की चर्चा थी. उस मालगाडी में भी 90 कंटेनर थे. अखबारों में खबर प्रकाशित होने के बाद 16 दिन पश्चात वह रेलगाडी अपने स्थान पर पहुंथी. अब फिर इसी तरह का मामला सामने आया है. कँकोर के अधिकारी जेपी सिंग ने बताया कि हमारी ओर से कोई समस्या नहीं. रेलवे से संबंधित कोई समस्या हो सकती है. रेलवे के जनसंपर्क विभाग से इस बारे में पूछताछ करने पर बडनेरा यह नागपुर डिवीजन अंतर्गत नहीं आता, ऐसा जवाब नहीं दिया गया.

Back to top button