-
किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान ने देने का किया आवाहन
मलकापुर/दि.29 – दि. मलकापुर अर्बन को-ऑप. बैंक पर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा कुछ प्रतिबंध लगाये गये है. किंतु बकाया कर्ज की वसूली करते हुए बैंक के कामकाज को जल्द ही पहले की तरह सामान्य कर लिया जायेगा. इस आशय का विश्वास बैंक के व्यवस्थापन द्वारा व्यक्त किया गया है. साथ ही सभी खाताधारकों, निवेशकों व शेअर धारकों से किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का आवाहन किया गया है.
इस संदर्भ में यहां जारी प्रेस विज्ञप्ती में बैंक व्यवस्थापन की ओर से कहा गया कि, कोविड की महामारी को देखते हुए लगाये गये लॉकडाउन की वजह से व्यापार-व्यवसाय व उद्योग-धंधे लगभग ठप्प हो गये थे. जिसके चलते दि. मलकापुर अर्बन को-ऑप. बैंक के बकाया कर्ज का प्रमाण कुछ बढ गया. क्योंकि इस दौरान इससे पहले बांटे गये कर्ज की अपेक्षित वसूली नहीं हो पायी और बैंक की आर्थिक स्थिति कुछ डावाडोल हो गई. जिसे देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दि. मलकापुर अर्बन को-ऑप. बैंक पर छह माह के लिए कुछ आर्थिक प्रतिबंध लगाये है. जिसके परिणाम स्वरूप बैंक के सभी खाताधारकों, निवेशकों व शेअर धारकों को कुछ तकलीफों का सामना करना पड रहा है. ऐसे में बकाया कर्ज की वसूली करते हुए बैंक के कामकाज को पहले की तरह सामान्य करने हेतु बैंक के संचालक मंडल सहित सभी अधिकारी व कर्मचारी प्रयास कर रहे है. इस जानकारी के साथ ही बैंक के अध्यक्ष व संचालक मंडल द्वारा कहा गया है कि, दि. मलकापुर अर्बन को-ऑप. बैंक पर आज तक सभी ने जो विश्वास रखा है, उस विश्वास को टूटने नहीं दिया जायेगा और जल्द ही सभी के सहयोग से बैंक एक बार फिर प्रतिबंधों से मुक्त होकर सामान्य तरीके से काम करना शुरू कर देगी.