विदर्भ

शेंदुरजनाघाट में व्यक्ति ने लगा ली फांसी

वरूड/दि.23– शेंदूरजनाघाट के मलकापुर परिसर निवासी गोपाल वामन डोइजोड (42) ने अपने घर में ही दूसरी मंजिल पर 22 अक्टूबर की सुबह 7 बजे ग्रील को रस्सी बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या की. प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपाल डोइजोड की गांव के समीप ही खेती होने से वह सुबह खेत से घर पहुंचा था. उसकी पत्नी कुछ दिनों से नागपुर जिले के बिस्नुर में मायके गयी थी. वह गोपाल के मोबाइल पर मायके से ही बारबार कॉल कर रही थी, लेकिन वह अपना मोबाइल नहीं उठा रहा था.

बारबार रिंग बजने पर भी गोपाल फोन है क्यों नहीं उठा रहा, इसलिए घर म मौजूद उसके बीमार पिता ने उपर जाकर देखने पर गोपाल फांसी ली हुयी स्थिति में दिखाई दिया, यह देखते ही उन्होंने चिल्लापुकार शुरू करने पर परिसर के लोग उनके घर दौड़कर आये. इस घटना जानकारी पुलिस दी गई. पुलिस ने मौके पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम लिये ग्रामीण अस्पताल भेज दिया गोपाल की आत्महत्या करने का कारण खबर लिखने तक पता चला वह घर का कर्ता व्यक्ति रहने से उसके अचानक जाने से डोइजोड परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा. उसके पश्चात पिता, पत्नी और 3 विवाहित बहने है.

Back to top button