मुख्य समाचारविदर्भ

ओबीसी विद्यार्थियों को सालाना 21,600 रुपए

डेप्युटी सीएम फडणवीस की घोषणा

नागपुर/ दि.30- छात्रावास में प्रवेश नहीं मिलने वाले ओबीसी समाज के विद्यार्थियों को भोजन, निवास व शैक्षणिक सुविधाओं के लिए सालाना 21 हजार 600 रुपए दिये जायेंगे और यह रकम सीधे उनके बैंक खाते में डाली जाएगी, इस आशय की घोषणा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व्दारा विधानसभा में की गई. साथ ही ओबीसी विद्यार्थियों के कल्याण की अन्य कई योनजाएं भी घोषित की गई.
सत्तापक्ष व विपक्ष की ओर से आये प्रस्ताव पर जवाब देते हुए डेप्यटी सीएम फडणवीस ने कहा कि, विगत ढाईवर्ष के दौरान महाविकास आघाडी सरकार को ओबीसी विद्यार्थियों के लिए एक भी छात्रावास शुुरु करने का समय नहीं मिला था, लेकिन राज्य की शिंदे-भाजपा सरकार व्दारा सभी 36 जिलों में छात्रावास शुरु किये जायेंंगे. जिनके लिए जगह निश्चित कर दी गई है. जिसमें से पांच छात्रावास बहुत जल्द शुरु हो जायेंगे.

Related Articles

Back to top button