विदर्भ

महिला के गले से 1 लाख रुपए का मंगलसूत्र चुराया

पुनर्वसन कॉलोनी में चल रहे श्रीमद्भागवत गीता समारोह में किया हाथ साफ

मोर्शी/ दि. 6- शहर के पुनर्वसन कॉलोनी में चल रहे श्रीमद्भागवत गीता समारोह में भीड का लाभ उठाते हुए अज्ञात महिलाओं ने शिकायतकर्ता महिला के गले से 1 लाख रुपए कीमत का मंगलसूत्र चुरा लिया. पुलिस ने अज्ञात महिला चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर चोर की तलाश शुरु की है.
जानकारी के अनुसार शांताबाई रामभाई अजमिरे (80) यह महिला शहर के पुनर्वसन कॉलोनी में शुरु श्रीमद्भागवत गीता समारोह में शामिल होने के लिए 2 दिसंबर के दिन गई थी. शाम 6 बजे महिलाओं ने घर जाने के लिए भीड की. इसके कारण शांताबाई समेत दो से तीन महिलाएं जमीन पर गिर पडी थी. इस अवसर का लाभ उठाते हुए अज्ञात महिला ने उनके गले से सोने के तार से गुत्थी 2 तोला सोने का मंगलसूत्र चुरा लिया. 1 लाख रुपए कीमत का मंगलसूत्र चोरी होने की शिकायत मोर्शी पुलिस थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने अज्ञात महिला चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की है.

Back to top button