विदर्भ

अवैध शराब भट्टी पर मंगरुल पुलिस का छापा

धामणगांव रेल्वे/दि.19 – समिपस्थ मंगरुल दस्तगिर थाना क्षेत्र अंतर्गत चिंचपुर-शिदोडी खेत परिसर स्थित वरुड बगाजी बांध के टापु पर छापा मारकर पुलिस के पथक ने वहां पर चलाई जा रही गावरानी शरा की अवैध भट्टी को उध्वस्त किया. साथ ही करीब 1 लाख 62 हजार रुपयों का माल जब्त किया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक मंगरुल दस्तगिर के थानेदार सूरज तेलगोटे को सूचना मिली थी कि, वरुड बगाजी बांध के किनारे से करीब एक-डेढ किमी दूर बांध के जलक्षेत्र में स्थित टापु पर कुछ लोग गावरानी शराब की भट्टी चला रहे है. और यह लोग शराब करीब अन्य साहित्य को लाने-ले जाने का काम नाव के जरिए करते है. ऐसे में पुलिस ने बेहद गुप्त ढंग से इस टापू पर छापा मारा. लेकिन पुलिस के आने का अंदेशा होते ही टापु पर शराब उतार रहे दो लोग पानी में छलांग लगाकर भाग गए. पश्चात पुलिस पथक ने मौके से गावरानी शराब बनाने के काम में प्रयुक्त होने वाले ड्रम, सेगडी, बर्तन, टापु पर आने-जाने के लिए प्रयोग में लायी जाने वाली लकडी से बनी नाव तथा 140 लीटर गावरानी शराब सहित महुवे का सडवा भी बरामद किया. इसके पश्चात गावरानी शराब की भट्टी चलाने वाले फरार आरोपी अविनाश कचारे व उसके एक साथीदार के खिलाफ मंगरुल दस्तगिर ुपुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया. यह कार्रवाई थानेदार सूरज तेलगोटे, नापोकां नरेश कोलानी, सुनील उडाखे व पोकां अमोल हिवराले, जीवन लांडगे द्बारा की गई.

Related Articles

Back to top button