विदर्भ

मनोज माहुलकर की तहसील प्रमुख मीडिया पद पर नियुक्ति

वरुड/प्रतिनिधि दि.३ – ग्रामसभा सरपंच संघ महाराष्ट्र राज्य तहसील सोशल मीडिया पद पर टेंभुरखेडा के ग्रापं सदस्य मनोज माहुलकर की नियुक्ति की गई है. उनकी इस नियुक्ति से गांव मेंं उनकी सराहना की जा रही है. इस समय वरुड तहसील ग्रामसंवाद सरपंच संघ की तहसील कार्यकारिणी का गठन किया गया.
ग्राम संवाद सरपंच संघ के राज्याध्यक्ष आजीनात धामने, प्रमोद भगत, विशाल लांडगे, सविता आहाके, कल्याणी राजस, रोशनी निंभोरकर ने कार्यकारिणी का गठन किया. जिसमें तहसील अध्यक्ष प्रवीण मानकर, तहसील सचिव किशोर ढोले को चुना गया.

Back to top button