विदर्भ

भूतबाधा का डर दिखाकर मांत्रिक ने की प्रताडना

1 लाख रुपए हडपे : एक गिरफ्तार, दूसरा फरार

नागपुर प्रतिनिधि/दि.1 – लडके को भूतबाधा होने का डर दिखाकर दो मांत्रिक ने एक वृध्दा से 1 लाख रुपए हडप लिये. उसके बाद 3 लाख रुपए दें, नहीं तो तेरे परिजनों को जादूटोणा कर खत्म करेंगे, इस तरह की धमकी देकर इन बदमाशों ने उसे पूरे दो सप्ताह मानसिक रुप से प्रताडित किया.
गिट्टी खदान थाना क्षेत्र के तहत घटीत इस सनसनीखेज घटना का बुधवार को भंडाफोड हुआ. बाद में पुलिस ने स्वयंघोषित गिरी महाराज उर्फ राज साहेबराव मंदी (25, पंचदार फाटा, काटोल) और उसका साथी तात्या विंचू उर्फ रणजित (35, जामगढ) इन दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. माला सुरेश शर्मा (62)यह पीडित वृध्दा का नाम है. वह भिवसन खोरी के गौतम नगर में रहती है. उनके बेटे की पिछले कुछ दिनों से तबीयत अच्छी नहीं थी. 25 जनवरी को दोपहर के समय सिर पर लगाने का तेल बेचने के बहाने गिरी महाराज उर्फ राज मंदी यह बदमाश बस्ती में आया. विविध वाधियों पर यह तेल काफी गुणकारी है, इस तरह का झांसा देकर उसने माला शर्मा को तेल लेने के लिए बाध्य किया. शर्मा का विश्वास जितकर आरोपी फंदी ने उनके साथ बातें शुरु की. बोलते बोलते शर्मा ने लडके की प्रकृति का विषय निकाला. लडके को देखने के बाद इस बादमाश ने अपने शरीर में संचारा लाया और आपके बेटे को भूतबाधा हुई, ऐसा कहकर मांत्रिक से पूजा करनी होगी, कहते हुए मंदी ने अपने साथी तात्या विंचू उर्फ रणजित को दो दिन बाद शर्मा के घर में लाया. पूजा करने के नाम पर शर्मा के देवघर के सामने गड्डा खोदा. वहां तंत्रमंत्र कर शर्मा परिवार के मन में डर डाल दिया और महापूजा व दवाई के नाम पर 4 लाख रुपए की मांग की. शर्मा के पास से 1 लाख रुपए लेने के बाद फिर तीन लाख मिलेंगे, इस कारण दोनों ने उन्हें काफी प्रताडित किया. बार-बार फोन कर जादूटोणा कर शर्मा परिवार को जान से मारने की धमकियां देने लगे.

Back to top button