विदर्भ
नक्सलियों ने अगवा सीआरपीएफ कमांडो राकेश्वर को किया रिहा
जगदलपुर/दि.9 – सीआरपीएफ की कोबरा यूनिट कमांडो राकेश्वर सिंह मनहास को गुरुवार को रिहा कर दिया गया. नक्सलियों ने उन्हें 3 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में बीजापुर-सुकमा के जंगलों में मुठभेड़ के बाद बंधक बना लिया था.
खबर है कि राकेश्वर की रिहाई के लिये बस्तर के गांधी कहे जाने वाले धर्मपाल सैनी व तीन अन्य लोगों ने मध्यस्थता की. ये थे-गोंडवाना समाज के अध्यक्ष लम बौरैय्या, रिटायर्ड शिक्षक रुद्रकरे और बीजापुर के मुरतुंडा की सरपंच सुखमती हक्का. चारों मध्यस्थ कोबरा कमांडो जवान की रिहाई के लिये बुधवार रात को ही जंगलों में पहुंच गये थे. इसके बाद तर्रेम में आगे किसी स्थान पर इनकी मुलाकात नक्सलियों से हुई. मुलाकात के बाद सुबह नक्सलियों ने ग्रामीणों की एक बैठक बुलाई, जिसे जनअदालत बताया. इसके बाद राकेश्वर को रिहा करने का फैसला सुनाया गया.