औरंगाबाद/ दि. 21- मराठा समाज की विविध मांग के लिए मराठा क्रांति मोर्चा और ठोक मोर्चा की ओर से फिर एक बार आंदोलन की तैयारी शुरू की गई है. नई सरकार स्थापित होने को 6 माह हो गए फिर भी मराठा आरक्षण मराठा आरक्षण सहित अन्य समस्या संबंध में शासन ने कौन सा निर्णय नहीं लिया है, ऐसा आरोप लगाकर 28 फरवरी को कायगाव टाका (ता. गंगापुर ) से मुंबई ऐसा वाहन लॉग मार्च निकालने की जानकारी ठोक मोर्चा के मुख्य समन्वयक रमेश केरे पाटिल ने पत्रकार परिषद में दी.
मराठा आरक्षण मंत्रिमंडल उपसमिति के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने पांच माह में एक भी बैठक नहीं ली. अत: उन्हें पद पर से तत्काल हटाया जाए. ऐसी मांग होने का पाटिल ने कहा.
मराठा आरक्षण संसद में मंजूर करे
केंद्र सरकार ने जैसे 10 प्रतिशत ईडब्ल्यूएस आरक्षण मंजूर किए. उसी प्रकार आरक्षण मराठा समाज का मंजूर करे, इसके लिए हम केंद्र सरकार को भेंट देंगे. मराठा समाज का समर्थन तुम्हे मंजूर हो तो नरेन्द्र मोदी ने मराठा आरक्षण संसद में मंजूर करे, ऐसी मांग प्रा. माणिकराव शिंदे ने की.