विदर्भ

एमपीएससी पदभर्ती में मराठा आरक्षण लागू

250 सीटें बढाकर सुधारित विज्ञापन जारी

नागपुर/दि.10– महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) ने महाराष्ट्र राजपत्रित नागरी सेवा संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए सुधार की घोषणा की है, जिसमे सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछडे वर्गों (एसईबीसी) के लिए आरक्षण लागू किया है. 29 दिसंबर 2023 के विज्ञापन में 250 सीटें बढाकर सुधारित विज्ञापन प्रकाशित किया गया है. विशेष रूप से, मराठा उम्मीदवार अब पिछड़े वर्गों के लिए लागू आयु छूट का लाभ उठाकर आयु सीमा पार होने के बाद भी दोबारा आवेदन कर सकेंगे. लोकसभा चुनाव और मराठा समुदाय के आंदोलन को ध्यान में रखते हुए, राज्य सरकार ने फरवरी 2024 में मराठा आरक्षण अधिनियम बनाया. लेकिन, आरक्षण लागू होने से पहले एमपीएससी के कई विज्ञापन प्रकाशित हो चुके हैं और विभिन्न विभागों की परीक्षाएं लंबित हैं.

अब इन सभी विज्ञापनों को एसईबीसी आरक्षण लागू करके सही किया जाएगा. इसीलिए एमपीएससी ने 28 अप्रैल को होने वाली महाराष्ट्र राजपत्रित सिविल सेवा संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2024 और 19 मई को होने वाली समाज कल्याण अधिकारी ग्रुप बी, अन्य पिछडा बहुजन कल्याण अधिकारी ग्रुप बी यह परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. बुधवार को आयोग ने नागरी सेवा संयुक्त पूर्व परीक्षा का भी शुद्धिपत्रक घोषित कर इसमें इसमें 250 सीटें बढ दी हैं. इसमें एसईबीसी का यानी मराठा आरक्षण लागू किया है. इसके अलावा इस आरक्षण के लाभार्थियों के लिए कई सुविधाएं भी घोषित की है.

Related Articles

Back to top button