विदर्भ

मराठा समाज को आरक्षण दिलाकर रहेंगे

राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात ने कहा

प्रतिनिधि/दि.४
नागपुर– कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात ने दावा किया कि सरकार हर हाल में मराठा समाज को आरक्षण दिलाकर रहेगी. उन्होंने कहा कि यह मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में है ओर इसके लिए देश के विधि विशेषज्ञों की फौज खडी की जाएगी. थोरात ने कहा कि आरक्षण मराठा समाज की अस्मिता का मुद्दा बन गया है. राज्य की महाविकास आघाडी सरकार इसे लेकर गंभीर है. भाजपा द्वारा लगाए जा रहे आरोपों में कोई तथ्य नहीं है. विपक्ष इस पर भी राजनीति कर रहा है, जबकि सभी को मिलकर इस पर काम करना चाहिए.
बिजली बिल को लेकर मचे कोहराम के बीच राजस्व मंत्री थोरात ने स्पष्ट किया कि लॉकडाउन में एक साथ तीन महीने का बिल आने से उपभोक्ताओं को ज्यादा लग रहा है. सरकार गंभीरता से विचार कर रही है. बिल कम करके उपभोक्ताओं को राहत दी जाएगी. कैबिनेट में चर्चा हो चुकी है.
थोरात ने कहा कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बदलने की चर्चा केवल अफवाह है. पार्टी में कोई गुट मेरे खिलाफ सक्रिय नहीं है. पार्टी विधायक व पदाधिकारियों से निरंतर संपर्क में रहता हूं.
उन्होंने दूध को लेकर जारी विपक्ष के आंदोलन पर निशाना साधते हुए कहा कि आघाडी सरकार दूध उत्पादक किसानों को अच्छा भाव दे रही है और राज्य में ५ लाख लीटर अतिरिक्त दूध की खरीदी कर उसका पाउडर बनाया गया है.
विदर्भ वैधानिक विकास मंडल समेत अन्य मंडलों की मियाद बढाने का प्रस्ताव तकनीकी दिक्कतों के कारण सरकार के पास लंबित है. हालांकि मेरा मानना है कि वैधानिक विकास मंडल की मियाद बढानी चाहिए.

Back to top button