विदर्भ

मार्केटिंग एक्झिक्यूटीव को 16 लाख का चुना

आयफोन व शुज गिफ्ट के नाम पर ठगा

नागपुर/दि.8 – आयफोन गिफ्ट के रुप में भेजे है, ऐसा झूठ बोलकर एक सायबर अपराधी ने एक युवक को 15 लाख 65 हजार रुपए का चुना लगाया. यह घटना नागपुर के धंतोली परिसर में उजागर हुई.
राहुल बालकृष्ण पराते (33) यह धोखाधडी का शिकार हुए युवक का नाम है. राहुल धंतोली के एक क्लिनिक में मार्केटिंग एक्झिक्युटीव के रुप में काम करता है. उसकी कथीत डेनियल लिचर्ड नामक आरोपी से ऑनलाइन पहचान हुई. वह कैलिफोर्निया में रहता है और ब्युटी कास्मेटीक का व्यवसाय करता है, ऐसा झूठ बोलकर कथित डेनियल ने राहुल को अपने जाल में फंसाया. लगातार ऑनलाइन संपर्क में रहने लगा. 16 नवंबर को डेनियल ने राहुल को फोन किया कि आज मेरा जन्मदिन है. इसलिए मैं चैरिटी कर रहा हूं, तुझे आयफोन और शुज भेजे है, ऐसा झूठ बोलने के बाद उसे 16 नवंबर की दोपहर राहुल को फोन आया. कस्टम ऑफिसर होने की बात कहकर सायबर अपराधी ने विदेश से गिफ्ट आया है, उसकी कस्टम ड्युटी जमा कराना होगा, ऐसा कहकर 16 नवंबर से 20 दिसंबर तक अलग-अलग कारण बताकर व डर बताकर 15 लाख 65 हजार रुपए जमा करने के लिए विवश किया. हर बार रुपए की मांग करने वाले आरोपी को इतनी बडी रकम देने के बाद भी बार-बार रुपए की मांग होने से तंग होकर राहुल ने आखिर मुझे गिफ्ट नहीं मुझे मेरी रकम वापस लौटाओ, ऐसा कहने के बाद आरोपी ने उसे संपर्क तोड दिया. अपने साथ धोखाधडी होने की बात समझ में आने के बाद राहुल ने पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस ने अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की.

Related Articles

Back to top button