एक सप्ताह के बाद विवाह, जन्मदिन के पूर्व संध्या पर युवक की आत्महत्या

नागपुर /दि.10– सप्ताहभर बाद विवाह रहते जन्मदिन की पूर्व संध्या पर ही युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वाडी थाना क्षेत्र में यह घटना घटित हुई. इस घटना से परिसर में खलबली मच गई है. युवक की आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. मृतक युवक का नाम प्रज्योत उर्फ प्रज्वल मेश्राम है.
जानकारी के मुताबिक प्रज्वल मेश्राम एक प्रॉपर्टी डिलिंग कंपनी में सलाहगार के रुप में काम करता था. उसके एक युवती के साथ प्रेमसंबंध थे और उन्होंने शादी करने का भी निर्णय लिया था. उसके माता-पिता ने शुरुआत में विरोध किया था, लेकिन 17 मार्च को उनका विवाह होने वाला था. प्रज्वल के परिजनों ने बहू के लिए आभूषण और कपडे भी खरीद लिये थे. घर में विवाह की तैयारी शुरु थी. रविवार को प्रज्वल का जन्मदिन था. इस कारण वह अपनी होने वाली पत्नी को मिलने के लिए होटल में गया. वहां से आने पर उसने रविवार को तडके घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह प्रज्वल की मां जन्मदिन की शुभेच्छ देने के लिए कमरे में गई, तब वह फांसी पर लटका दिखाई दिया. यह नजारा देखकर उसकी मां चिखते हुए रोने लगी. घर के अन्य सदस्य भी वहां पहुंचे. उन्हें भी प्रज्वलन द्वारा आत्महत्या किये जाने से झटका लगा. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.