कम खर्च में निपटाई जा रही है शादियां
चांदूर बाजार सहित आसपास के क्षेत्र में शॉर्टकट हो रहे विवाह समारोह
चांदूर बाजार/दि.21 – इन दिनों कोरोना महामारी के चलते शादी-समारोह कम समय और कम खर्च में निपटाये जा रहे हैं. विवाह समारोह के लिये मंडप, घोड़ा, फोटोग्राफर, बैंड-बाजा, खानपान, कपड़ों के खर्च की बचत की जा रही है. इसलिए कर्म खर्च में आज तहसील में विवाह समारोह निपटाये जा रहे हैं.
यहां बता दें कि एक ऐसा दौर था, जब शादियों में चाय-नाश्ते का प्रबंध होता था. चाय पिलाकर शादियां कराने वाले लोग आज भी मौजूद हैं. लेकिन इसके बाद विवाह समारोह में बड़े पैमाने पर खर्च करना शुरु हुआ. लेकिन फिर से पुराने दिन अब लौट आये हैं. कम खर्च और कम समय में ही अनेक लोग शादी-समारोह निपटा रहे हैं. गत वर्ष से कोरोना महामारी ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में लिया है. अनेकों के रोजगार भी छीन गये हैं. घर में रहे, सुरक्षित रहे का नारा चहूंओर किया जा रहा है. जिसके चलते धार्मिक, सामाजिक कार्य भी प्रभावित हुए है. ऐन शादी-समारोह के दौरान ही कोरोना की एंट्री होने से समारोह भी संकट में आ गये हैं. अनेकों ने लॉकडाऊन समाप्ती के बाद शादी-समारोह कराने का निर्णय लेते हुए शादी की तिथियां भी आगे बढ़ा दी है. लेकिन कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिसके बाद विवाह समारोह शॉर्टकट तरीके से निपटाने पर जोर दिया जा रहा है. यह नजारा तहसील क्षेत्र में देखने को मिल रहा है.वहीं खर्च भी काफी कम हो गया है.