विदर्भ

डोंगरगांव में विवाहिता ने लगाई फांसी

वर्धा/ दि.19– समदरपुर तहसील के डोंगरगांव में 26 वर्षीय विवाहित महिला ने घर के देवघर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसका नाम नलू विजय तडस हैं. उसके पति विजय वसंतराव तडस खेतीबाडी करते हैं. घटना के समय वे हिंगणघाट मंडी में कपास ले गये थे. शाम को लौटने पर उन्हें पत्नी नलू वृध्दावस्था में दिखाई दी. समुद्रपुर पुलिस को सूचित किया गया. घटनास्थल पहुंची पुलिस ने देखा कि विवाहिता ने पीले रंग की ओढनी से फांसी लगा ली है. पंचनामा कर शव पीएम के लिए भेजा गया. पुलिस आगे की जांच कर रही है.

Back to top button