मुख्य समाचारविदर्भ

बेटी होने पर विवाहिता की प्रताडना

4 ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज

खामगांव/दि.29 – तहसील के घाटपुरी में बेटी होने पर पति सहित ससुरालियों ने विवाहिता को शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडित किया. पश्चात विवाहिता की शिकायत पर खामगांव शहर पुलिस ने पति सहित ससुराल पक्ष के कुल 4 लोगों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया.
जानकारी के मुताबिक उक्त विवाहिता का भातकुली निवासी गणेश महल्ले के साथ 4 फरवरी 2022 को विवाह हुआ था. विवाह के बाद उसे पता चला कि, उसका पति अपराधिक प्रवृत्ति वाला व्यक्ति है और उसके खिलाफ जालसाजी सहित विभिन्न धाराओं के तहत अपराधिक मामले दर्ज है. वहीं इस बीच उक्त विवाहिता गर्भवती हुई और उसने एक बेटी को जन्म दिया. जिसके बाद पति गणेश महल्ले सहित ससुर विलास महल्ले, देवर उमेश महल्ले व परिवार की एक महिला ने उसे प्रताडित करना शुरु कर दिया. ऐसे में उक्त विवाहिता ने खामगांव शहर पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.

Back to top button