विदर्भ

विवाहिता की आत्महत्या नहीं, पति ने गला रेता

धनज बु. गांव की घटना

  • आरोपी पति ने कबूला अपराध

कारंजा लाड/दि.26 – कारंजा लाड तहसील के धनज बु.पुलिस थाने में आने वाले विडेगांव में विवाहिता व्दारा आत्महत्या किये जाने की घटना 21 दिसंबर को सामने आयी थी. इस मामले में मृतक महिला के पिता की शिकायत पर आरोपी पति को हिरासत में लेकर जांच पडताल की. इस समय महिला व्दारा आत्महत्या नहीं करने बल्की उसकी हत्या किये जाने की बात सामने आयी. आरोपी पति ने पत्नी की गला रेतकर हत्या करने की बात कबुल की है. जिसके बाद धनज पुलिस ने आरोपी पति श्याम गिरी को हिरासत में लेकर उसे 26 दिसंबर तक पीसीआर में भेजा है. मिली जानकारी के अनुसार विडेगांव में रहने वाली सानिया उर्फ रुखमा श्याम गिरी ने 21 दिसंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया शुरु की. इस दौरान मृतक विवाहिता के पिता ने अपनी बेटी को मायके से 30 हजार रुपए लाने के लिए शारीरिक व मानसिक रुप से परेशान करते हुए आत्महत्या करने के लिए मजबूर किये जाने की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद धनज पुलिस ने आरोपी पति श्याम गिरी को हिरासत में लेकर जांच शुरु की. घटनास्थल पर विवाहिता व्दारा आत्महत्या किए जाने का कोई भी सबूत नहीं दिखाई दिया. जिसके बाद पुलिस ने श्याम गिरी की कडाई से जांच की. जिसके बाद श्याम गिरी ने सानिया की हत्या करने की बात कबूल की. पुलिस ने आरोपी श्याम गिरी पर धारा 304 ब, 498 अ, 302, 210 के तहत अपराध दर्ज किया है.

Back to top button