विदर्भ

नकाबपोश महिलाओं ने उडाए 4 लाख के आभूषण

कठाणे और श्याम ज्वेलर्स को बनाया निशाना

वर्धा/दि.27 – शहर के सराफा लाईन में स्थित कठाणे ज्वेलर्स और श्याम ज्वेलर्स में नकाबपोश दो महिलाओं ने प्रवेश कर तकरीबन 4 लाख 5 हजार रुपयों के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया. मंगलवार को पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई. इसके अलावा अज्ञात चोरों ने लहानुजीनगर परिसर में भी चार घरों से 1 लाख 70 हजार रुपयों नगद व चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिए.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सराफा लाईन में कौस्तुभ कठाणे का श्रीराम गोविंद कठाणे नामक ज्वेलरी दुकान है. इसी लाईन में उनके चचेरे भाई रोहण कठाणे का श्याम ज्वेलर्स है. दिनभर दुकान में ग्राहकों की भीड रहने से शाम के समय दुकान के आभूषणों की जांच की गई. इस समय कुछ आभूषण कम दिखाई दिए. कौस्तुब कठाणे ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फूटेज जांचने शुरू किए. इस समय दो अज्ञात महिलाएं चोरी करती दिखाई दी. इसके अलावा रोहन कठाणे के दुकान से चांदी के आभूषण चुराए गए. उनके दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फूटेज में भी वहीं दो नकाबपोश महिलाएं चोरी करती दिखाई दी. कौस्तुभ कठाणे की दुकान से चांदी की पायल, सोने के पदक कुल 3 लाख 45 हजार रुपयों के आभूषण के अलावा रोहण कठाने के दुकान से चांदी के 60 हजार की पायल चोरी गयी. वहीं मध्यरात्रि के समय लहानुजीनगर परिसर बशीर शेख के घर में प्रवेश कर 1 लाख 20 हजार रुपए की नगद, चांदी के पायल की दो जोडियां, नशीर शेख के घर से 50 हजार रुपए की नगद पर हाथ साफ कर लिया. इसके अलावा कारकर सहित अन्य दो घरों को भी चोरों ने चोरी का निशाना बनाने का प्रयास किया, लेकिन उनके घरों में कुछ भी नहीं मिला.

Related Articles

Back to top button