विदर्भ

इकोसेन्सिटिव झोन के गांवो में मास्टर प्लान लगाया जाए

राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने दिए निर्देश

चंद्रपुर/दि.११ – ताडोबा अभयारण्य पर्यावरण संवेदनशील क्षेत्र के चंद्रपुर, वरोरा, भद्रावती, सिंदेवाही तहसील के १४३ गांवों का ईकोसेन्सिटिव जोन में समावेश है. इन प्रेत्यक गांवों में झोनल मास्टर प्लान तथा टूरिज्म प्लान बनाए जाए ऐसे निर्देश राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने गुरुवार को जिलाधिकारी अजय गुल्हाणे को दिए. राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे व जिले के पालकमंत्री तथा पुर्नवसन मंत्री विजय वडेट्टीवार ने वीडियों कॉनफ्रेंसिंग के माध्यम से ताडोबा अभयारण्य पर्यावरण संवदेनशील क्षेत्रों के गांवों की अडचन व उपाय योजना के संदर्भ में समीक्षा की. इस समय जिलाधिकारी अजय गुल्हाणे, मुख्य वनसरंक्षक एन.आर. प्रवीण उपस्थित थे.

ताडोबा अभयारण्य पर्यावरण संवेदनशील क्षेत्रों के गांवो की अडचन और उसके संदर्भ में उपाय योजना वनविभाग द्वारा की जाए, साथ ही क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हर गांव की गंभीरता से समीक्षा की जाए और हर गांव में मास्टर प्लान लगाया जाए. ऐसे निर्देश इस समय पालकमंत्री तथा राज्य के पुर्नवसन मंत्री वडेट्टीवार ने भी वनविभाग को दिए. ११ सितंबर २०१९ की सूचना द्वारा १४३ गांव इंकोसेन्स्टिव झोन अंतर्गत आते है. दो सालों में झोनल मास्टर प्लान करने का नियोजन है. जिसमें सभी विभाग आपसी सहमती से झोनल मास्टर प्लान तैयार करें ऐसी सूचना दी गई है. झोनल मास्टर प्लान के संदर्भ में समिति की ओर से शासन को प्रसताव भी भिजवाया गया है और मान्यता प्राप्त होने के बाद सर्वेक्षण का काम जल्द ही शुरु हो जाएगा. ऐसी जानकारी वनविभाग के मुख्य वनसंरक्षक एन.आर. पाटील ने दी.

Related Articles

Back to top button