विदर्भ

भानखेडा में पकडा गया भागलपुर बम धमाके का मास्टरमाइंड

बिहार पुलिस के कब्जे से हुआ था फरार

नागपुर/दि.26- बिहार राज्य के भागलपुर में हुए बम विस्फोट का मुख्य सूत्रधार बिहार पुलिस के कब्जे से फरार हो गया था. जिसे नागपुर पुलिस ने मोमीनपुरा के भानखेडा परिसर से गिरफ्तार किया. इस समय मो. तनवीर असगर नामक इस आरोपी के पास से पिस्तौल और कारतूस भी बरामद किये गये.
जानकारी के मुताबिक वर्ष 1992 में पुश्तैनी जायदाद को लेकर हुए विवाद में तनवीर के पिता और चचेरे भाई की हत्या कर दी गई थी, तब से तनवीर अपने पिता व भाई के हत्यारों से बदला लेना चाह रहा था और उसने बम विस्फोट करते हुए अपने दुश्मनों से बदला लेने और दुश्मन की संपत्ति को नष्ट करने की योजना बनाई. जिसके बाद वर्ष 2017 में उसने अपने कुछ साथियों की सहायता से देसी बम का प्रयोग करते हुए उस हत्याकांड के आरोपियों के घर के पास बम विस्फोट किया. इस बम विस्फोट में कुछ लोग घायल हुए थे. साथ ही कुछ दुकानों व घर का नुकसान हुआ था. पश्चात भागलपुर पुलिस ने तनवीर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया था और करीब एक वर्ष तक फरार रहनेवाले तनवीर को भागलपुर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, लेकिन एक वर्ष पूर्व भागलपुर पुलिस को चकमा देकर तनवीर भाग निकला. उस समय भी नागपुर पुलिस ने तनवीर को भानखेडा परिसर से पकडा था. पश्चात विगत 17 मई को जब भागलपुर पुलिस तनवीर को जेल से कोर्ट ले जा रही थी, तब वह दुबारा फरार हो गया और भागलपुर पुलिस उसे ढूंढ रही थी. वहीं विगत मंगलवार की रात नागपुर तहसील पुलिस को पता चला कि, तनवीर इस समय भानखेडा परिसर में रहनेवाली अपनी प्रेमिका के घर पर है, ऐसे में पुलिस ने वहां छापा मारकर तनवीर को दुबारा गिरफ्तार किया.

Related Articles

Back to top button